हेमंत शर्मा,रायपुर। खम्हारडीह थाना क्षेत्र के महामाया विहार में 15-16 सितंबर को हुई एक चोरी के मामले का आज पुलिस ने खुलासा किया हैं. यहां 2 नाबालिगों ने मिलकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने आरोपियों को अपचारी बालकों समेत 1 पुरुष और 2 महिलाओं को गिरफ्तार किया है. एसएसपी आरिफ शेख ने इस मामले की जांच कर रही पुलिस टीम को दस हजार का इनाम देने की घोषणा की है.
चोरी के इस मामले के साथ ही आरोपियों के पास से अन्य मामलों के 11 मोबाइल, 1 लैपटॉप 1 टेबलेट बरामद किए गए हैं. इस संबंध में की जा रही पूछताछ में राहुल तांडी, लक्ष्मी बघेल और चंद्रिका बाई को पुलिस ने गिफ्तार किया है. पुरूष और महिला आरोपियों ने चोरी का सामान छुपाया था.
सिविल लाइन सीएसपी त्रिलोक बंसल ने बताया कि, खम्हारडीह इलाके के महामाया विहार में 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात एक मकान में चोरी हुई थी. प्रार्थिया ज्योति सोनी जिनके पति बिलासपुर में वन सरंक्षक के पद पर पदस्थ हैं. महिला ने चोरी की शिकायत दर्ज कराई थी कि घर से एक लाख रुपये सोने की ज्वेलरी और 12 हजार नगद चोरी हुआ है. जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल कर आज दो नाबालिग सहित एक पुरुष और दो महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों से अन्य मामले में चोरी के किये हुए कई समान भी जब्त किए हैं. आरोपियों के पास 11 नाग मोबाइल,एक टैब और एक लैपटॉप भी जब्त हुआ है यह किस मामलो के है इस संबंध में पूछताछ की जा रही है.
त्रिलोक बंसल ने आगे बताया कि मामले में दोनों मुख्य आरोपी नाबालिग है. चोरी करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए थे लेकिन फुटेज में क्लियर नही दिख रहा था. पतासाजी की गई तो दोनों नाबालिग का पता चला इन्ही दोनो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इनके साथियों जिनके पाससमान जब्त हुए है उन्हें भी गिरफ्तार किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार एक नाबालिग आरोपी पहले भी एक मामले में बाल संप्रेक्षण गृह में सजा काट चुका है.