पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद मुक्त बनाने की राह में पुलिस ने आज एक और बड़ी सफलता हासिल की है. प्रदेश की गरियाबंद पुलिस ने नक्सलियों का छुपाया हुआ धन और हथियारों का जखीरा खोज निकाला है. एसपी निखिल रखचे के नेतृत्व में अब जंगलों में छुपे माओवादी और उनके धन, हथियार समेत सभी सोर्स का एक के बाद एक खात्मा हो रहा है. पुलिस ने आज मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरी पानी से नक्सलियों का जमीन में छुपाया गया 8 लाख कैश और हथियारों समेत नक्सल साहित्य बरामद किया है. अब पुलिस नक्सलियों को कैश देने वाले सोर्स का भी पता लगाने में जुट गई है.


गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मैनपुर थाना क्षेत्र से लगे पंडरी पानी के पहाड़ी इलाके में धमतरी गरियाबंद नुआपड़ा डिविजन कमेटी के द्वारा उगाही का रकम छिपा कर रखा गया था. इसकी जानकारी मिलने पर SP के निर्देश पर जिला पुलिस, कोबरा बटालिया ,सीआरपीएफ की संयुक्त टीम बीडीएस की टीम के साथ सर्चिंग ऑपरेशन पर निकली. 20 मार्च की सुबह वे बताए गए जगह पर पहुंची और पेड़ के नीचे खुदाई कराई गई, जिसमें एक सफेद बोरी मिली. टीम ने सावधानी के साथ जांच किया, तो उसके अंदर से टिफिन डिब्बे में 8 लाख रुपए नगद और 13 नग जिलेटिन और नक्सली साहित्य समेत अन्य समाग्री बरामद हुआ.

बता दें, जनवरी 2025 के शुरुआत से ही गरियाबंद पुलिस को नक्सली मोर्चे में सफलता मिल रही है. जनवरी माह में 2 अलग अलग मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने सेंटर कमेटी सदस्य चलपती समेत 17 नक्सली मार गिराए. फरवरी में हथियारों को नष्ट किया गया. मार्च माह में तीन नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया. अब पुलिस गाड़े हुए धन तक पहुंच गई है. गरियाबंद जिले में पुलिस और सुरक्षा बलों ने नक्सली गतिविधियों पर नकेल कसने में सफल हुई है.
ये भी पढ़ें:
- निफ्टी की एक्सपायरी आज : LG, RedTape से लेकर Tata Motors तक – इन स्टॉक्स में छिपा है तगड़ा धमाका …
- Jharkhand: घाटशिला उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट, कई दिग्गज नेताओं के नाम
- BIG BREAKING: 1.5 करोड़ के इनामी नक्सली भूपति समेत 60 नक्सलियों ने किया सरेंडर, छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र समेत 5 राज्यों में था मोस्ट वांटेड
- इंदौर MY अस्पताल चूहा कांड: डीन और अधीक्षक भी दोषी, हाईकोर्ट में जांच कमेटी ने सबमिट की रिपोर्ट
- राजधानी में डेढ़ सौ रुपए के लिए बवालः ढाबा संचालक और ग्राहकों के बीच खूनी संघर्ष, एक युवक के पेट में तंदूर की रॉड घोंप दी, वीडियो वायरल