कुशीनगर. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख आपको भी गुस्सा आ जाएगा. वीडियो देखकर एक बात तो आपके भी दिमाग में शायद आएगी ही कि यदि कोई अपराधी है भी तो क्या उसके साथ ऐसा बर्ताव किया जा सकता है? क्या ये पुलिस की गुंडागर्दी नहीं है? महिला के साथ ऐसा व्यवहार नियमों का उल्लंघन तो है ही, साथ ही मानवाता के लिए भी अच्छा नहीं है.
जानकारी के मुताबिक ये वायरल वीडियो तरयासुजान थाना क्षेत्र के बेदुपार एहतमाली गांव का बताया जा रहा है. जहां पर पुलिस महिला का बाल पकड़कर उसे खींचते हुए नीचे ले जा रही है. वीडियो में गौर करने वाली बात ये है कि महिला कॉन्स्टेबल के होते हुए भी उस महिला को इंस्पेक्टर खींचते हुए ले जा रहा है. जबकि नियम के मुताबिक किसी महिला को एक महिला कॉन्स्टेबल ही ले जा सकती है.
बताया जा रहा है कि किसी विवादित जमीन के मामले में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस महिला को खींचकर ले जा रही है. इस बीच वहां पर मौजूद अन्य पुलिसकर्मी तमाशबीन बन देख रहे थे.
देखिए वीडियो-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक