हरदोई. इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला हरदोई से सामने आया है. शहर कोतवाली क्षेत्र में दो महिला पुलिसकर्मियों ने एक महिला को सड़क पर घसीटा. महिला मदद के लिए गुहार लगाती रही, लेकिन पुलिस बेरहमी से घसीटती रही. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास का बताया जा रहा है. वीडियो में मानसिक रूप से कमजोर महिला को सड़क पर घसीटकर ले जाते हुए दो महिला पुलिसकर्मी दिख रही हैं. वायरल वीडियो का संज्ञान लेकर एसपी ने पूरे मामले की जांच कराने के आदेश दिए हैं.

इसे भी पढ़ें – Sex Racket : घर में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने 4 महिलाओं समेत 8 को किया गिरफ्तार, मची अफरा-तफरी

समाजवादी पार्टी ने वीडियो शेयर कर योगी सरकार पर निशाना साधा है. सपा ने ट्वीट कर लिखा कि योगी सरकार की पुलिस का अमानवीय चेहरा एक बार फिर उजागर! हरदोई में महिला सिपाहियों ने रोड पर महिला को घसीटा. शर्मनाक! मुख्यमंत्री महिला सम्मान की बड़ी बड़ी बातें करते हैं और उनकी पुलिस महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार करती है यह आपके सामने है. वीडियो के आधार पर हो कार्रवाई.

जानकारी के अनुसार, शनिवार को दिन में लगभग 12 बजे मानसिक रूप से कमजोर एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सड़क के दूसरी ओर बैठी थी. वह आने-जाने वाले लोगों के साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए भी अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रही थी. इसकी जानकारी मिलने पर कुछ महिला पुलिसकर्मी मौके पर गईं और उसे वहां से हटाने लगीं.

इसे भी पढ़ें – खाकी कलंकित : मंगेतर के साथ गार्डन घूमने गई थी युवती, पुलिस ने की घटिया हरकत, Sex के लिए बनाया दबाव, कांस्टेबल सस्पेंड

इस पर महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की दीवार पर चढ़ने की कोशिश करने लगी. महिला पुलिस कर्मियों ने किसी तरह उसे पकड़ा और घसीटते हुए महिला थाने की तरफ ले जाने लगीं. मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक