दिल्ली। यूपी सरकार दिल्ली से सटे नोएडा के जेवर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने जा रही है। इन दिनों एयरपोर्ट के लिए जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है। जिससे किसान खफा.हैं। आज खफा किसान पुलिस और प्रशासन से भिड़ गए।
 
किसानों और प्रशासन की इस भिडंत में एसडीएम जेवर तथा चार पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए हैं। गुस्साए किसानों ने एसडीएम की कार पर पथराव कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।

दरअसल में ग्रेटर नोएडा में एयरपोर्ट की जमीन के अधिग्रहण का काम चल रहा है। उसी कड़ी में आज रोही गांव में जिला प्रशासन ने कैंप लगाया था। कैंप में कई किसान नेता रोही गांव पहुंचे और उन्होंने अधिग्रहण का विरोध शुरू कर दिया। पुलिस ने अधिग्रहण का विरोध कर रहे नेता व उनके समर्थकों को हिरासत में ले लिया।उसी दौरान उनके साथ आए समर्थकों ने अधिग्रहण कैंप में मौजूद अधिकारियों पर पथराव कर दिया। घटना में एसडीएम जेवर और चार पुलिसकर्मियों सहित दर्जनों लोगों को चोट आई है।