Bihar News: ट्रेंडिंग के इस दौर में लोग लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कोई तरह-तरह के पहनावे, तो कोई अपने वाहनों को मोडिफाई या उसपर कोई स्लोगन या नारा लिखकर लोगों का ध्यान अपनी ओर खिंचने की कोशिश करते हैं. हालांकि इस दिखावे के चक्कर में कई बार लोगों को मुसिबतों का भी सामना करना पड़ता है. कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, बिहार के शिवहर जिले में. यहां एक शख्स ने अपनी बाइक पर लाल पेंट से कुछ ऐसा लिख दिया की उसे जुर्माना भरना पड़ा है.

बाइक सवार का काटा 1,500 का चालान

बता दें कि इन दिनों पैक्स चुनाव को लेकर शिवहर जिले की ट्रैफिक पुलिस पूरे अलर्ट मोड में दिख रही है. आज गुरुवार 28 नवंबर को खुद ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार व इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने शहर के जीरो माइल चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने लगे. इस दौरान ट्रैफिक डीएसपी उस वक्त अचंभा में पड़ गए जब एक बाइक पर लिखा हुआ देखा कि SORRY GIRLS MY MOM IS VERY DANGER (खतरा) उसके बाद क्या था. ट्रैफिक डीएसपी ने खुद मोटरसाइकिल को रुकवा कर ₹1500 का चालान काटा.

उत्पाद विभाग का भी कटा चालान

वहीं गलत दिशा से आ रहे उत्पाद विभाग की टीम को ट्रैफिक डीएसपी भाई भरत कुमार ने रोककर जांच किया तो उन्होंने बताया कि, उत्पाद विभाग के द्वारा गलत दिशा से वाहन लेकर आ रहे थे और सीट बेल्ट भी नहीं लगाए थे. जिनके कारण उत्पाद विभाग के वाहन पर भी ₹7500 रुपया का जुर्माना किया गया है. वही लोगों से अपील की गई है कि वह यातायात नियम का पालन करें नहीं तो किसी को बक्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें- Love Jihad: संगीता बनी सलमा, पहले प्रेम में फंसाकर की शादी फिर हैदराबाद में बेचने की कोशिश, पीड़िता ने लगाई न्याय की गुहार