रायबरेली. लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक 2025 (Waqf Amendment Bill 2025) पास होने के बाद यूपी पुलिस अलर्ट हो गई है. इसी कड़ी में रायबरेली के अलग-अलग थानों के 125 संदिग्ध लोगों पर पुलिस ने नजर रखी है. सोशल मीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर है. पांच सर्किल में 25-25 संदिग्ध लोग चिन्हित किए गए हैं. पुलिस ने मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ भी बैठक की है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने फ्लैग मार्च भी निकाला.

बुधवार देर शाम पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए फ्लैग मार्च निकाला. सीओ सिटी अमित सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने शहर के संवेदनशील इलाकों में मार्च कर शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की. इसके अलावा, पुलिस अधिकारियों ने मुस्लिम धर्मगुरुओं से मुलाकात कर बिल से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की और उनकी चिंताओं को सुना. प्रशासन का कहना है कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भ्रामक जानकारी से बचने के लिए जागरुकता बढ़ाई जा रही है, ताकि शांति और सौहार्द बना रहे.
इसे भी पढ़ें : वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास: पक्ष में 288, विरोध में 232 वोट, आज राज्यसभा में पेश होगा; केंद्र ने एक तीर से साधे 6 निशाने
देर रात लोकसभा में पास हुआ विधेयक
बता दें कि वक्फ संशोधन विधेयक 2025 (Waqf Amendment Bill 2025) बुधवार देर रात लोकसभा में पास हो गया. देर रात 1.56 बजे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बिल के पास होने का ऐलान किया. बिल के पक्ष में 288 वोट पड़े, जबकि विरोध में 232 वोट पड़े. वहीं आज ये बिल राज्यसभा में पेश होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें