हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। कोरोना से जंग की बारी आई, तो पुलिस के मोर्चा संभालने की तस्वीर ही बदल गई. एक तरफ सड़कों पर लॉकडाउन के नियमों को लेकर सख्ती है, तो दूसरी तरफ कोरोना को लेकर जागरुकता का पाठ भी पुलिस ही पढ़ा रही है. शार्ट फिल्म के जरिए पुलिस ने लोगों से हाथ जोड़कर कहा है कि आप खुद के और समाज के दुश्मन मत बनिए, घर में सुरक्षित रहिए.

जी हां, मस्तूरी पुलिस ने लोगों को जागरूक करने पुलिस अधीक्षक के प्रशान्त अग्रवाल की नेतृत्व में एक मिनट दो सेकेंड का एक शार्ट फ़िल्म बनाई है. जिसमें घर से बाहर नहीं निकलने की हाथ जोड़कर अपील करते नजर आ रहे है. मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह और बेवजह घूमने वालों को हाथ जोड़ कर समझाइस भी दी जा रही हैं.

पुलिस की ओर से फेसबुक पर बनाए गए पेज में भी सराहना की जा रही हैं और व्हाट्स ग्रुप में भी इस शार्ट फिल्म को काफी पसंद किया जा रहा है. फिलहाल फिल्म को लेकर मस्तूरी पुलिस की काफी तारीफ की जा रही हैं. गौरतलब है कि पुलिस की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लोगों को जागरुक करने का काम किया जा रहा है.