चोरी की एक बाइक की तलाश में जुटी देवभोग पुलिस ने दो आरोपियों से 18 घंटे में 20 बाइक बरामद कर लिया. बरामद ज्यादातर बाइक प्रदेश के विभिन्न जिलों के हैं.
पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद। देवभोग पुलिस ने दो दिनों में चोर गिरोह से चोरी हुई 20 बाइक को बरामद किया है. बरामद एक बाइक देवभोग थाना क्षेत्र के सरगीगुड़ा की है, बाकी बाइक दुर्ग, भिलाई, खरोरा, नगरी, महासमुंद, अभनपुर और ओडिशा के बताए गए हैं. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ देवभोग पुलिस ने भारतीय दण्ड सहिता की धारा 35(1_5), 303/(2) के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है. इसे भी पढ़ें : Swine Flu in CG : स्वाइन फ्लू से एक और महिला की मौत, बिलासपुर में अब तक 6 मरीजों की जा चुकी है जान
मार्च 2019 में सरगीगुड़ा निवासी पंचायत सचिव अनूप ठाकुर की बाइक सीडी डीलक्स सीजी 04 एलएन 7295 की चोरी हो गई थी. तब पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 379, 435 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी कर रही थी. दो दिन पहले उक्त बाइक को देवभोग में देखा गया था.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बाइक ओडिशा के कना गांव का व्यक्ति चला रहा था. देवभोग थाना प्रभारी गौतम गावड़े अपने टीम के साथ एक्टिव हो गए. पुलिस खरीदार के घर कना गांव पहुंच गई. बाइक को चोरों ने बाइक को ओडिसा का बताते हुए 20 हजार रुपए में बेचा था. दस्तावेज नहीं देने पर खरीदार ने 4 हजार का भुगतान रोक दिया था.
बाइक की पहचान होने के बाद पैसे देने पुलिस ने चोरों चाहरपाली, ओडिशा निवासी खगेश्वर मांझी और गोड़ाल निवासी नरेश कुमार मांझी को बुलाकर धरदबोचा. कड़ाई से पूछताछ में चोरों ने 20 बाइक का ठिकाना बता दिया. एडिशनल एसपी जितेंद्र चंद्राकर ने कहा कि जब्तशुदा बाइक की जानकारी संबंधित थाना क्षेत्र को भेजी जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक