हाकिम नासिर, महासमुंद. वाहन चेकिंग में सिंघौड़ा थाना पुलिस को आज बड़ी सफलता मिली है. एक कार से 13 नग चांदी का बिस्किट पकड़ाया है. कार में दो लोग सवार थे. पुलिस ने दोनों से कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन वह कोई कागजात दिखा नहीं पाया. दोनों व्यक्ति को सराफा कारोबारी बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दोनों सराफा कारोबारी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कुछ संदिग्ध व्यक्ति चांदी का बिस्किट लेकर स्विफ्ट कार से रायपुर जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान एक सफेद रंग के स्विफ्ट कार ओडी 17 डी 2429 की तलाशी ली गई. कार से एक सफेद रंग के थैले में 13 नग चांदी के बिस्किट कुल वजन 6 किलो 190 ग्राम का मिला.
वाहन मालिक श्यामसुंदर सर्राफ पिता सत्यनारायण उम्र 29 वर्षीय और कार चालक मनोज कुमार पिता भीमा प्रधान से पुलिस ने चांदी ले जाने के संबंध में पूछताछ किया, लेकिन मौके पर कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इसके बाद थाना सिंघौड़ा पुलिस ने 13 नग चांदी के बिस्किट को जब्त कर दोनों को हिरासत में ले लिया.