प्रदीप गुप्ता,कवर्धा। पंडरिया थाना में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. कवर्धा से मध्यप्रदेश ले जा रहे गांजे की एक बड़ी खेप को पुलिस ने पकड़ा है. सवा क्विंटल गांजे के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने नारकोटिक्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है. ये आरोपी गांजे को कवर्धा से मध्यप्रदेश बार्डर पहुंचाने का काम कर रहे थे जिसके एवज में 50 हजार दिए जाते थे.

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की बिसेसरा गांव के पास गांजा तस्कर एक स्कॉर्पियो गाड़ी में गांजा ले जा रहे हैं.  जिसके बाद पंडरिया पुलिस ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी से तलाशी कर सवा क्विंटल गांजा सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

तीनों तस्कर कवर्धा से मध्यप्रदेश गांजा ले जा रहे थे. आरोपियों के नाम परमेश्वर कुर्रे निवासी पिपरिया गांव, राकेश कुमार टंडन निवासी पिपरिया गांव, राजू भट्ट मरपा गांव का रहने वाला है.

पुलिस के अनुसार बरामद किए गए गांजा की कीमत साढ़े 7 लाख रुपये है. तीनो आरोपी कवर्धा जिले के रहने वाले हैं. ये आरोपी गांजे को कवर्धा से मध्यप्रदेश बार्डर पहुंचाने का काम कर रहे थे जिसके एवज में 50 हजार दिए जाते थे. पुलिस तस्करी के मामले में मुख्य आरोपी की तलाश में जुट गयी है. पुलिस इस मामले में पकडे गए आरोपियों से पूछताछ कर रही है.