नीरज उपाध्याय, सारण. Saran News: सारण जिले में नाबालिग लड़कियों के शोषण और जबरन आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देशन में बनियापुर, जलालपुर, और कोपा थाना क्षेत्रों में एक समन्वित ऑपरेशन चलाया गया। इस कार्रवाई में 12 नाबालिग लड़कियों को मुक्त कराया गया. वहीं, 3 आर्केस्ट्रा संचालकों को गिरफ्तार किया गया।

NCPCR के निर्देश पर कार्रवाई

इस ऑपरेशन में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई। चाइल्ड लाइन छपरा और मिशन मुक्ति एनजीओ के सदस्यों ने भी इस ऑपरेशन में सक्रिय भागीदारी दिखाई, जिसका नतीजा है कि लड़कियों को मुक्त कराया गया है. पुलिस ने बनियापुर, जलालपुर, और कोपा थाना क्षेत्रों में आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ घेराबंदी कर छापेमारी की जिसके बाद इन लड़कियों को मुक्त कराया गया और धंधेबाज को गिरफ्तार किया गया है।

आर्केस्ट्रा संचालकों के खिलाफ मामला दर्ज

छापेमारी के दौरान यह पाया गया कि नाबालिग लड़कियों को जबरन प्रताड़ित कर उनसे आर्केस्ट्रा में नृत्य करवाया जा रहा था। इन लड़कियों को अमानवीय परिस्थितियों में रखा गया था। पुलिस ने सभी 12 लड़कियों को सुरक्षित निकालकर उनके पुनर्वास की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस ने गिरफ्तार 3 आर्केस्ट्रा संचालकों पर नाबालिगों के शोषण और मानव तस्करी के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक सारण ने कहा कि, नाबालिगों के शोषण के मामलों को लेकर पुलिस पूरी तरह से सख्त है। इस ऑपरेशन का उद्देश्य समाज में एक सख्त संदेश देना है कि इस प्रकार की गतिविधियां बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ये भी पढ़ें- राजमिस्त्री पर अपना दिल हार बैठी डॉक्टर साहब की साली, पीठ पीछे दोनों ने मिलकर किया ऐसा काम कि जानकर उड़ जाएंगे आपके होश