इटावा. पिता से नाराज होकर एक मासूम के थाने पहुंचने का मामला इंटरनेट पर खूब वायरल हुआ. 12 साल का बच्चा बार बार अपने पिता से मेला घुमाने की जिद कर रहा था. पिता व्यस्तता के चलते बच्चे को मेला घुमाने नहीं ले जा पा रहे थे. इससे आहत बच्चे ने सीधे पुलिस थाने का रुख किया.

सदर कोतवाली पहुंचे बच्चे ने बेहद गुस्से और मासूमियत से पुलिसकर्मियों से शिकायत की कि वो उसके पिता को डांट लगाएं और उसे मेला घुमाने ले जाएं. इसके बाद पुलिस ने न सिर्फ बच्चे को मेला घुमाया बल्कि उसकी हर वो फरमाइश पूरी की जिसकी डिमांड बच्चा अपने माता पिता से कर रहा था. इटावा के एसएसपी वैभव कृष्ण ने कहा कि ये संवेदनशील मामला है औऱ माता पिता या गार्जियन को अपने बच्चों और फेमिली पर पूरा ध्यान देना चाहिए ताकि बच्चे खुद को अकेला और परिवार से कटा हुआ महसूस न करें.

https://www.youtube.com/watch?v=leQJ1YxyVO0