नई दिल्ली। कार्य के दौरान बहादुरी दिखाने वाले पुलिस के जवानों को वीरता पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की गई है. इन पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा. केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई सूची में छत्तीसगढ़ के आठ पुलिस कर्मियों को पुलिस मैडल ऑफ गैलेंट्री, एक को प्रेसीडेंट पुलिस मैडल और 10 पुलिस जवानों को पुलिस मैडल प्रदान किया गया है.

वीरता के लिए पदक प्राप्त करने वाले पुलिस कर्मियों में संतोष हेमला – सब इंस्पेक्टर (पहली बार), टीपी दिलीप – हेड कांस्टेबल, अजय सोनकर – इंस्पेक्टर, अब्दुल समीर खान – इंस्पेक्टर (तीसरी बार), ओमप्रकाश सेन – कंपनी कमांडर (पहली बार), रमन उसेंडी – इंस्पेक्टर (दूसरी बार), रमेश कुमार सोरी -असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (दूसरी बार) और लीलाधर राठौर – इंस्पेक्टर शामिल है.

वीरता के लिए राष्ट्रपति का पुलिस पदक प्रदीप गुप्ता – डायरेक्टर, अभियोजन पक्ष/ फॉरेंसिक साइंस लैब रायपुर को प्रदान किया गया है. इसके अलावा मेधावी सेवा के लिए पुलिस पदक सोहन लाल, डिप्टी सुपरीटेंडेंट ऑफ़ पुलिस, स्पेशल टास्क फाॅर्स बघेरा-दुर्ग, मनीषा सिंह नयन, इंस्पेक्टर (एम.), एसपी ऑफिस जगदलपुर, वर्षा शर्मा, सब इंस्पेक्टर, पुलिस प्रशिक्षण केंद्र-राजनांदगांव, कमलेश कुमार सोनबोइर, सब इंस्पेक्टर (एम.), पुलिस प्रशिक्षण केंद्र-राजनांदगांव शामिल हैं.

इनके अलावा पीडी अशोक कुमार, सब इंस्पेक्टर (एम.टी.), स्पेशल टास्क फाॅर्स बघेरा-दुर्ग, तुलाराम बांक, असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ़ पुलिस, पुलिस स्टेशन डोंगरगढ़-राजनांदगांव, अरुण बहादुर, हेड कांस्टेबल, 12वीं बटालियन, सीएएफ रामानुंजगंज, बलरामपुर, केशव कुमार ध्रुव, हेड कांस्टेबल, पुलिस लाइन-बीजापुर, रविन्द्र कुमार भूआर्य, कांस्टेबल, पुलिस स्टेशन चारामा-कांकेर, अश्वनी कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल, डीएसबी भिलाई-दुर्ग को सूची में स्थान दिया गया है.