हरिओम श्रीवास,मस्तूरी। मल्हार पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कुटेला में अरपा नदी के किनारे जुए के फड़ में पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां लाखों का जुआ तो पकड़ा गया और 10 जुआरी भी गिरफ्तार हुए. लेकिन इस छापेमारी की कार्रवाई में नगर पंचायत कर्मचारी पकरिया निवासी सुभाष सिंह की संदिग्ध मौत हो गई है.
पुलिस रेड के दौरान कर्मचारी की मौत की खबर सामने आते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों में आक्रोश है कि सुभाष की मौत कैसे हो गई. पुलिस का कहना है कि पानी में डूबने से उसकी मौत हुई है, जबकि सुभाष कुशल तैराक है. परिजनों ने भी सुभाष के मौत पर आशंका व्यक्त की है.
परिजनों ने बताया कि सुभाष अपने पिता के साथ मस्तूरी से नोटरी कराकर करीब 2 बजे ही लौटा था, जो मल्हार नगर पंचायत कार्यालय भी गया था. उसके बाद वह कैसे वहां पहुँचा और उसकी मौत कैसे हो गई. फ़िलहाल सुभाष के शव को मस्तूरी मर्च्यूरी भेज दिया गया है और भारी मात्रा में पुलिस बल को क्षेत्र में तैनात किया गया है. इसके अलावा पुलिस के उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुँच चुके है.
जुआ बना मौत की वजह
मामले में जुआ खेलने वालों को पकड़ने पहुँची पुलिस को देखकर भागना स्वभाविक है, लेकिन पुलिस का ऐसा डर की जान की परवाह भी न करना सोचने वाली परिस्थिति है. इस घटना में पुलिस के अनुसार एक युवक की मौत हुई है या यह कहे एक परिवार के मुखिया की मौत हुई है. आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? परिजन जांच की मांग कर रहे हैं.