शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश के कटनी जीआरपी थाने में महिला और नाबालिग की पिटाई मामले में पूरे प्रदेश में मचे सियासी बवाल के बाद एमपी पुलिस ने सफाई दी है। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना पक्ष रखा है।

GRP थाने में मारपीट का मामला: कांग्रेस ने उठाए सवाल, बीजेपी बोली- ये गिद्ध प्रवृत्ति की राजनीति 

एमपी पुलिस ने लिखा कि- सोशल मीडिया के माध्यम से जीआरपी थाना कटनी में दुर्व्यवहार का वीडियो प्रकाश में आया है।वीडियो अक्टूबर 2023 का है। घटना संज्ञान में आने पर थाना प्रभारी को जीआरपी पुलिस लाइन जबलपुर अटैच किया गया है।पुलिस मुख्यालय द्वारा डीआईजी स्तर के अधिकारी को कटनी जाकर घटना की जांच के आदेश दिये गए है।बता दें कि मामला संज्ञान में आने और वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बीजेपी सरकार पर हमलावर है। घटना को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस ने सरकार को घेरा है। इसी बहाने कांग्रेस ने सरकार पर आदिवासी दलित विरोधी होने का आरोप लगाया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पेशाबकांड से लेकर अन्य घटनाओं की जिक्र करते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है।

MP विजयपुर विधानसभा उपचुनावः पूर्व मंत्री जिला कांग्रेस कार्यालय में लेंगे बैठक, पार्टी वधायक और कार्यकर्ता रहेंगे उपस्थित

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m