वीरेंद्र गहवई, बिलासपुर. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सरकंडा क्षेत्र में मानव तस्करी के फरार आरोपी ऋषभ बेरिसाल को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया है. ऋषभ बेरिसाल के दो अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं, और अब ऋषभ की गिरफ्तारी के साथ इस मामले का प्रमुख आरोपी को भी पुलिस ने धर दबोचा है.
मानव तस्करी का मामला
पुलिस के अनुसार, 4 महीने पहले ऋषभ बेरिसाल और उसके साथियों ने नाबालिग लड़कियों को बहला-फुसलाकर तोरवा हेमूनगर क्षेत्र के एक खंडहरनुमा सूने मकान में बंधक बना लिया था. आरोपियों ने लड़कियों को अकेले पाकर उनकी बिक्री की योजना बनाई थी.
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की थी. पहले विनय मलिक और रितिक कुमार को गिरफ्तार किया गया था. पिछले कुछ महीनों से ऋषभ बेरिसाल फरार था, और सरकंडा पुलिस उसकी तलाश में लगी हुई थी.
ऋषभ बेरिसाल की गिरफ्तारी
हाल ही में मिली एक मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग ने तोरवा क्षेत्र में छापेमारी की. इस दबिश के दौरान ऋषभ बेरिसाल, जो बापूनगर का निवासी है, को गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही मानव तस्करी के इस मामले में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है.