पंकज सिंह भदौरिया,दंतेवाड़ा। क्षेत्र में दहशत फैलाने वाले नक्सलियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों के द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है. इसी के तहत आज समाज की मुख्यधारा से भ्रमित कटेकल्याण एरिया में सक्रिय पांच-पांच लाख के दो इनामी माओवादियों ने आत्मसर्पण किया है. माओवादियों के खोखली विचारधारा को छोड़कर नवीन पुलिस कैम्प चिकपाल में एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष सरेंडर किया है.
आत्मसमर्पण करने वाले नाक्सलियों में चिकपाल में कटेकल्याण एरिया कमेटी सदस्य एवं पैदवारास एल.ओ.एस. कमान्डर ममा मन्कावी उर्फ हरिराम उर्फ मिककोम उर्फ राजू है वहीं दूसरे माओवादी का नाम जनमिलिशिया कमाण्डर माड़ा मडकामी उर्फ ह़ड़मा है.जो कई अपराधिक घटनाओं में शामिल थे. जिला पुलिस द्वारा नवीन पुलिस कैम्प चिकपाल थाना कटेकल्याण में शहीद कैलाश नेताम की स्मृति में जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगितता की गई थी. इस दौरान छत्तीसगढ़ राज्य की आत्मसमर्पण, पुर्नवास योजना से प्रभावित होकर इन दो माओवादियों ने आत्मसर्मपण किया है.
नक्सलियों के आत्मसमर्पण करने के बाद दिये प्रोत्साहन राशि
शासन की नई इनाम पॉलिसी के तहत् एलमओएस कमाण्डर एवं एरिया कमेटी कमाण्डर के ऊपर पांच-पांच लाख रूपये का ईनाम घोषित है. मुख्यधारा में शामिल होने पर आत्मसमर्पित माओवादियों को प्रोत्साहन स्वरूप 10 – 10 हजार रूपये नगद राशि प्रदान की गई. इस अवसर पर सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.