पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा होते हुए मध्यप्रदेश ले जा रहे 2 क्विंटल गांजे के साथ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी मौका देख घटना स्थल से फरार हो गया. मुखबिर से सूचना मिली थी उसके आधार पर पुलिस ने नाकेबंदी कर यह कार्रवाई की है. जब्त की गई गांजे की कीमत 16 लाख रुपए आंकी गई है.
जानकारी के मुताबिक गौरेला से अमरकंटक जाने वाले मार्ग में तरई गांव के पास पुलिस और आबकारी विभाग की टीम चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को देख आरोपी कार को भगाने लगा. घेराबंदी करने पर स्कॉर्पियो क्रमांक सीजी 12 वाई 0542 को रोका गया, लेकिन वाहन सवार एक आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग गया, जबकि दूसरे आरोपी ईश्वर प्रसाद राठौर गौरेला निवासी को मौके पर ही दबोच लिया गया. कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर से प्लास्टिक की 8 अलग-अलग बोरियों से गांजा बरामद हुआ. जिसे तौलने पर 200 किलोग्राम पाया गया.
आरोपियों के खिलाफ गांजा के अवैध धारण और परिवहन करने पर NDPS ACT 1985 की धारा 20 (B)।। (C) के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार आरोपी ईश्वर प्रसाद राठौर को ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजने के लिए सत्र न्यायालय गौरेला पेंड्रा मरवाही के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है.