गरियाबंद. जिला पुलिस को मादक पदार्थ के खिलाफ छेड़े गए अभियान को फिर एक बार सफलता मिली है. 1 नवंबर की देर शाम पांडुका पुलिस ने कुकमुदिन पिता अब्दुल करीम उम्र 30 वर्ष और सत्तार खान पिता सब्दल खान उम्र 40 वर्ष को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से 1 लाख 40 हजार कीमती 14 ग्राम चरस के साथ 1 लाख 70 हजार नगद के भी गिरफ्तार किया है.

बता दें कि दोनों आरोपी हरियाणा के सूरजकुंड, फरीदाबाद इलाके के रहने वाले हैं. इस मामले में बात करते हुए थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि पांडुका के चारधाम धाम चौक के पास चेकिंग के दौरान सफेद रंग के कार क्रमांक एच आर 51 बी वाय 0030 को रोककर चेकिंग किया गया तो, कार में 14 ग्राम चरस रखा हुआ मिला.

जिसके बाद तलाशी में नगदी 1 लाख 70 हजार भी बरामद किया गया. पूछताछ में आरोपी गोल-मोल जवाब देकर बचने की कोशिश करते दिखे हैं. आरोपियों को खिलाफ नारकोटिक 21 के तहत मामला पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी गरियाबंद नेशनल हाइवे मार्ग में ओड़िसा से लौट रहे थे.