रामेश्वर मरकाम, धमतरी. धमतरी पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 192 किलो गांजा बरामद किया है. वहीं इस मामले में पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.
पकड़ा गया आरोपी राकेश सुरकार वर्धा महाराष्ट्र का रहने वाला है. बताया जा रहा है कि बोराई थाना पुलिस इलाके के बिरनासिल्ली कैम्प नाका के पास पुलिसकर्मी चेकिंग कर रहे थे. इसी दरम्यान पुलिस ने उड़ीसा की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार सफेद रंग की महिन्द्रा एक्सयूवी कार को रोकने की कोशिश की लेकिन वाहन चालक तेजी से कार को पीछे मोड़कर भागने लगा और कुछ दूर जाकर कार से तीन लोग उतरकर भागने लगे. जिस पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया. जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को धर दबोचा लेकिन दो लोग जंगल का फायदा उठाकर भागने मे कामयाब हो गये.
वहीं कार की तलाशी लेने पर पुलिस को कार के पीछे वाली सीट पर गांजा से भरी 5 बोरियां मिली. जिसमें बड़ी मात्रा मे गांजा भरा हुआ था. पुलिस के मुताबिक जब्त गांजा की कीमत तकरीबन 15 लाख रूपये बताई जा रही है वहीं तस्करी में इस्तेमाल कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है. बहरहाल पुलिस पकड़े गये आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई मे जुट गई है. साथ ही मौके से भागने वाले दो आरोपियों की तलाश में भी पुलिस जुट गई है.