हेमंत शर्मा, रायपुर। राजधानी रायपुर में महिला के साथ हुई उठाईगिरी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. सायबर की टीम ने आरोपियों को दिल्ली में दबोचा है. दोनों आरोपी गाजियाबाद के रहने वाले है. पुलिस आरोपियों को लेकर रायपुर आ रही है. लेकिन माल की रिकवरी नहीं हो पाई है. आरोपियों ने चोर बाजार में जेवरात बेच दिया है. पुलिस मंगलवार को पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.
बता दें कि 25 जनवरी को सुबह शास्त्री बाजार से प्रेमलता अग्रवाल नाम की महिला को कागज का बंडल थमाकर आरोपी लाखों के सोने-चांदी के जेवरात ले उड़े थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सायबर की पांच सदस्यीय टीम दिल्ली गई थी.
देवेंद्र नगर निवासी प्रेमलता अग्रवाल शास्त्री बाजार से सब्जी लेकर घर जा रही थी. इसी दौरान आस-पास 2 अज्ञात ठगों ने महिला से धोखाधड़ी की साजिश रची. पहले एक युवक महिला के पास आया और भूख लग रही है, कुछ पैसे दे दो कहने लगा. तभी दूसरा युवक आकर उसे 50 रुपए दिया. फिर बैग में पैसे होने का लालच देकर महिला को मोतीबाग के पीछे वाले रास्ते में ले गए. जहां उसकी 5 लाख कीमती सोने के जेवरात और 5 हजार 500 रुपए नगद ले लिए. उसके बदले महिला को पैसा बताकर कागज का बंडल थमा कर चले गए. शिकायत के बाद थाने में धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया गया था.