मुजफ्फरपुर। जिले में पुलिस इन दिनों सुर्खियां बटोर रही है। शादी के नाम पर शादी से पीछे हट रहे प्रेमी को आखिरकार प्रेमिका के गले में मंगलसूत्र डालना ही पड़ा। जानकारी के अनुसार गायघाटथाना पुलिस ने मामला संज्ञान में आन पर सतर्कता दिखाई और प्रेमी जोडों की शादी कराते हुए आशीर्वाद भी दिया। इसका घटना का वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है।

पुलिस ने गंभीरता से की जांच

गायघाट थाना पुलिस ने थाने परिसर में प्रेमी जोड़े की शादी रचाई। थाने में प्रेमी युगल ने पुलिस की मौजूदगी में सात फेरे लिए और समाज को एक नई मिसाल दी। मिली जानकारी के मुताबिक शादी करने वाले दोनों युवक-युवती लंबे समय से एक-दूसरे से प्रेम करते थे, लेकिन परिवार की ओर से शादी में रुकावटें आ रही थीं। ऐसे में दोनों ने पुलिस की शरण ली। थानेदार ने पूरे मामले की गंभीरता से जांच की और दोनों पक्षों की सहमति से थाना परिसर में ही विवाह की व्यवस्था कराई।

प्रेमिका की टूट थी उम्मीद

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक और युवती दो सालों से रिलेशनसिप में हैं. घर वालों के दबाव के चलते युवक शादी से पीछे हटने लगा इससे युवती की उम्मीद टूट गई थी। प्रेमिका ने आखिरकार प्रेमी के घर पहुंचकर शादी की बात सीध सभी के सामने रख दी। मामला पुलिस के पास पहुंचा और पुलिस ने भी इस पर सभी की सहमति के साथ ही शादी के निर्देश दिए। ब्रह्मोतरा गांव निवासी दूल्हा बने दीपक कुमार और उनकी प्रेमिका की शादी का मामला जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है.