
अमृतसर. अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस की जांच लगभग अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है। । पुलिस ने हमले में शामिल 30 आरोपियों की तस्वीरों के साथ घटना से जुड़ी 46 वीडियो की जांच पूरी कर ली है। 23 फरवरी को हमले के दौरान बनी 150 से ज्यादा वीडियो को खंगालने के बाद पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं अमृतपाल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतपाल सिंह शुक्रवार को जब श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचा तो सादे कपड़ों में आसपास पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अमृतपाल की गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखे हुए है।

शिकायतकर्ता का दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी में पुलिस अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जांच रिपोर्ट में थाने के बाहर पुलिसवालों से मारपीट के अलावा थाने पर हमले का पूरा ब्योरा शामिल है। अपहरण और मारपीट मामले में शिकायतकर्ता पीड़ित वरिंदर सिंह के पुलिस दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने 16 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर मारपीट, अपहरण व लूटपाट का केस दर्ज किया था। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से अमृतपाल सिंह पर हमले की आशंका के अलर्ट के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।
यहां बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को गिरफ्तार किया था। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने इसके विरोध में जत्थे के साथ अजनाला थाने के बाहर धरना दिया था। इस दौरान भीड़ ने थाने पर हमला कर एसपी जुगराज सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया था।
यह खबरें भी पढ़िए
- हरियाणा पहुंचे सीएम डॉ मोहन यादव: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिता को दी श्रद्धांजलि, परिवार को बंधाया ढांढस
- Bihar News: राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने मीडिया पर निकाली भड़ास, कहा- ‘मीडिया का एक वर्ग है, जो राष्ट्रीय जनता दल को बदनाम करने की कोशिश कर रहा है’
- केदारनाथ में गैर हिंदुओं की एंट्री पर लगेगा बैन? विधायक आशा नौटियाल का बड़ा बयान, जानिए क्या कहा?
- पूर्व सीएम दिग्विजय ने कांग्रेस नेताओं को दी नसीहतः सोशल मीडिया पर लिखा- मंच की लड़ाई समाप्त करो और जनता के लिए आवाज उठाओ, लड़ाई लड़ो
- ‘मैं तुम्हें नंगा कर पिटाई करवा दूंगा…’, तेलंगाना CM रेवंत रेड्डी के विधानसभा में बिगड़े बोल, जानिए मुख्यमंत्री को क्यों आया इतना गुस्सा?