
अमृतसर. अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस की जांच लगभग अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है। । पुलिस ने हमले में शामिल 30 आरोपियों की तस्वीरों के साथ घटना से जुड़ी 46 वीडियो की जांच पूरी कर ली है। 23 फरवरी को हमले के दौरान बनी 150 से ज्यादा वीडियो को खंगालने के बाद पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं अमृतपाल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतपाल सिंह शुक्रवार को जब श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचा तो सादे कपड़ों में आसपास पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अमृतपाल की गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखे हुए है।

शिकायतकर्ता का दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी में पुलिस अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जांच रिपोर्ट में थाने के बाहर पुलिसवालों से मारपीट के अलावा थाने पर हमले का पूरा ब्योरा शामिल है। अपहरण और मारपीट मामले में शिकायतकर्ता पीड़ित वरिंदर सिंह के पुलिस दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने 16 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर मारपीट, अपहरण व लूटपाट का केस दर्ज किया था। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से अमृतपाल सिंह पर हमले की आशंका के अलर्ट के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।
यहां बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को गिरफ्तार किया था। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने इसके विरोध में जत्थे के साथ अजनाला थाने के बाहर धरना दिया था। इस दौरान भीड़ ने थाने पर हमला कर एसपी जुगराज सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया था।
यह खबरें भी पढ़िए
- Foreign Investor Details: महज 15 दिन में निकाले गए 30,015 करोड़, जानिए विदेशी निवेशकों ने क्यों मचाई खलबली…
- CG Assembly Budget Session : विधायक राघवेंद्र सिंह के साथ नेता प्रतिपक्ष ने प्रश्नकाल में उप मुख्यमंत्री साव को घेरा, आसंदी को देना पड़ा दखल…
- Breaking News: बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग, नए-पुराने ट्रांसफार्मर जलकर खाक, इलाके में मचा हड़कंप, देखें Video…
- मंत्री OP चौधरी के फेवरेट क्रिकेटर ‘युवराज’: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग में बोले वित्त मंत्री- This is time for tier 2 town
- ‘जो सपना जिन्ना ने देखा था, वही अब राहुल गांधी देख…’, पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम के बयान ने मचाई सनसनी, कहा- ये लोग एक और पाकिस्तान बनाना चाहते हैं