
अमृतसर. अजनाला थाने पर हमले के मामले में पुलिस की जांच लगभग अंतिम पड़ाव में पहुंच चुकी है। । पुलिस ने हमले में शामिल 30 आरोपियों की तस्वीरों के साथ घटना से जुड़ी 46 वीडियो की जांच पूरी कर ली है। 23 फरवरी को हमले के दौरान बनी 150 से ज्यादा वीडियो को खंगालने के बाद पुलिस ने पुख्ता सबूत जुटा लिए हैं। हालांकि, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं अमृतपाल के आसपास भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अमृतपाल सिंह शुक्रवार को जब श्री हरमंदिर साहिब माथा टेकने पहुंचा तो सादे कपड़ों में आसपास पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे। पुलिस अमृतपाल की गतिविधियों पर भी पूरी नजर रखे हुए है।

शिकायतकर्ता का दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी में पुलिस अभी तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार जांच रिपोर्ट में थाने के बाहर पुलिसवालों से मारपीट के अलावा थाने पर हमले का पूरा ब्योरा शामिल है। अपहरण और मारपीट मामले में शिकायतकर्ता पीड़ित वरिंदर सिंह के पुलिस दोबारा बयान दर्ज करने की तैयारी कर रही है। पुलिस ने 16 फरवरी को अमृतपाल सिंह और उसके साथियों पर मारपीट, अपहरण व लूटपाट का केस दर्ज किया था। केंद्रीय खुफिया एजेंसियों की ओर से अमृतपाल सिंह पर हमले की आशंका के अलर्ट के बाद राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है।
यहां बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लवप्रीत सिंह उर्फ तूफान को गिरफ्तार किया था। वारिस पंजाब दे के प्रमुख अमृतपाल सिंह ने इसके विरोध में जत्थे के साथ अजनाला थाने के बाहर धरना दिया था। इस दौरान भीड़ ने थाने पर हमला कर एसपी जुगराज सिंह समेत छह पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया था।
यह खबरें भी पढ़िए
- CG Assembly Budget Session : जल जीवन मिशन का मुद्दा फिर गूंजा, भाजपा विधायक के तंज पर नेता प्रतिपक्ष ने किया पलटवार, कहा- कब तक पिछली सरकार का नाम लेकर बचते रहेंगे…
- Raipur Nigam: ढेबर को हराने का गिदवानी को मिला इनाम, MIC में मिली जगह, जानिए और किसे बनाया गया सदस्य…
- IPL 2025 से ठीक पहले KKR को बड़ा झटका: स्पीड स्टार उमरान मलिक पूरे सीजन से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट का भी हो गया ऐलान
- Farmer Became the Owner of the Train: रेलवे की गलती से हुआ अनोखा मामला, जानिए पूरी कहानी…
- होली में बेरंग में हुई जिंदगी : चार दरिंदों ने छिनी खुशियां, ट्यूबवेल पर नहाने गई छात्रा से किया गैंगरेप