भूपेंद्र भदौरिया, ग्वालियर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) शहर में पुलिस अवैध शराब और मादक पदार्थों की खरीददारी करने वालों के खिलाफ नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और मुरार थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए दो स्मैक तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने तस्करों के कब्जे से 50 ग्राम स्मैक जब्त किया है। जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए बताई जा रही है।

CRIME NEWS: नशा और महंगे शौक को पूरा करने के लिए करते थे चोरी, 5 आरोपी गिरफ्तार, 17 मोबाइल बरामद

दरअसल, पुलिस की टीम मुखबिर के बताए स्थान पर दो संदिग्ध युवक को बिना प्लेट नंबर की बाइक पर बैठे दिखाई दिए। पुलिस टीम को अपनी ओर आता देख भागने तस्कर भागने लगे, लेकिन पुलिस ने उन्हें घेराबंदी कर धर दबोचा। पूछताछ करने पर उन्होंने श्रीनगर कॉलोनी, मुरार निवासी बताया। जब इनकी तालाशी ली गई तो उनके पेट की जेब में एक-एक प्लास्टिक की थैली मिली, जिनमें स्मैक रखा हुआ था।

Indore News: ब्राउन शुगर के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, कार भी जब्त

आरोपियों के पास से स्मैक और बाइक जब्त कर उन्हें थाने लाया गया। बताया गया कि पकड़े गए आरोपी सगे भाई हैं। दोनों भाई उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से स्मैक लाया करते थे और शहर के अलग-अलग इलाकों में पुड़िया बनाकर 250 रुपए कमीशन पर लड़कों को बेचते थे। इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के करीब एक दर्जन से अधिक मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Sex Racket: होटल में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस ने एक युवक और 3 युवतियों को हिरासत में लिया

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus