शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से पुलिस (Police) का अमानवीय चेहरा सामने आया है। यहां जनता की रक्षा करने वाली पुलिस गुंडागर्दी करते हुए दुकानदार से मारपीट की है। यह घटना सीसीटीवी कैमरे (cctv cameras) में कैद हो गई है। इस मामले की शिकायत लेकर जब व्यापारी गांधी नगर थाना पहुंचा तो मारपीट (Beating) करने वाले पुलिसकर्मी के खिलाफ शिकायत भी नहीं दर्ज की गई।
जानकारी के अनुसार शहर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में व्यापारी दुकान बंद कर दुकान के बाहर खड़ा था। इस दौरान टीलाजमालपुरा थाने के पुलिसकर्मियों ने गांधी नगर थाना क्षेत्र में जाकर दुकानदार से मारपीट की। पुलिसकर्मी ने बदतमीजी करते हुए व्यापारी को थप्पड़ मार दिया। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी ने गुंडागर्दी करते पहले व्यापारी का मोबाइल छीना फिर व्यापारी की बैग भी छीनने की कोशिश की।
जब व्यापारी ने पुलिस की हरकत का विरोध तो की उसके साथ मारपीट किया। वहीं घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगा देखकर और व्यापारी के विरोध के बाद पुलिसकर्मी भाग खड़े हुए। पुलिसकर्मियों की गुंडागर्दी का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
अपने साथ हुई मारपीट की फरियादी व्यापारी गांधी नगर थाना लेकर पहुंचा तो उसकी शिकायत भी नहीं लिखी गई। व्यापारी ने बताया कि टीलाजमालपुरा के आरक्षक मुकेश तिवारी ने उसके साथ मारपीट की। वहीं आरक्षक के साथ एएसआई राज किशोर और हवलदार मुज्जफर भी मौजूद थे।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक