कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ जीएस भारती, सीहोर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। ग्वालियर पुलिस की ओर से लगातार सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है। यही नहीं रुपयों के अवैध लेनदेन पर भी नजर रखी जा रही है। इस बीच ग्वालियर पुलिस नेचेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति से 9 लाख रुपये जब्त किये है।
MP BIG BREAKING: कांग्रेस ने इन विधानसभा सीटों पर बदले प्रत्याशी, देखिए लिस्ट…
पुलिस को देख शख्स भागने का प्रयास कर रहा था। थाने के सामने नाकाबंदी कर कार सवार को पुलिस ने पकड़ लिया। पूछताछ में जमीन बेचकर पैसा लाना बता रहा है। कार सवार डबरा से ग्वालियर की तरह आ रहा था। झांसी रोड थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।
सीहोर में चैकिंग के दौरान 3 लाख रूपए जब्त
इसी तरह सीहोर के राजगढ़ रोड पर हिंगोनी नाके पर पुलिस प्रशासन ने चेकिंग के दौरान 3 लाख रुपए जब्त किये है। बताया जा रहा है कि लखनऊ निवासी एक युवक अपनी कार में 3 लाख रुपए नगद रखकर भोपाल जा रहा था। चुनाव आचार संहिता अधिनियम के तहत चुनावी चेकिंग में चेक पोस्ट प्रभारी आर वी जीजावत ने रकम जब्त कर लिए, जिसमे नियम अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
नर्मदापुरम में चार पहिया वाहन से 16 लाख जब्त
इंद्रपाल सिंह, नर्मदापुरम। नर्मदापुरम जिले के सिवनी मालवा गंजाल नदी पर बने एसएसटी चेकिंग पॉइंट पर चार पहिया वाहन से लगभग 16 लाख रुपए की राशि हरदा निवासी अब्दुल हमीद एवं अनस खान से जप्त की गई। एसएसटी दल द्वारा स्थल पंचनामा बनाकर राशि जिला कोषालय नर्मदा पुरम में जमा कराई गई।
निर्वाचन आचार संहिता लगने के पश्चात सघन रूप से वाहन चेकिंग की जा रही है जिसमे आए दिन चार पहिया वाहनों से नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात बरामद हो रहे है। इसकी श्रंखला के आज नर्मदापुरम हरदा सीमा पर गंजाल नदी पर बनाए गए एएसटी दल ने कार चेकिंग के दौरान 16 लाख रुपए नगद जब्त किए। जब्त राशि को कोषालय नर्मदापुरम में जमा कराया गया।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक