शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश में पुलिस एक्शन मोड पर है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश में एक साथ कॉम्बिंग ऑपरेशन पर 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मी निकले। एक ही रात में लगभग 8 हजार अपराधी व वारंटी पकड़े गए। डीजीपी रात एक बजे बीएनपी देवास, ढाई बजे कोतवाली सीहोर और चार बजे कोहेफ़िज़ा थाने पहुंचे। सभी आईजी, डीआईजी, एसपी और थाना प्रभारी सड़कों पर उतरे।
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात प्रदेशभर की पुलिस एक साथ, एक ही समय पर नाइट कॉम्बिंग ऑपरेशन पर निकली। ऑपरेशन में प्रदेश के 15 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों ने हिस्सा लिया, जिसमें 370 डीएसपी व उच्च स्तर के अधिकारी शामिल थे। डीजीपी स्वयं रात भर सड़कों पर रहे। प्रदेश में शांति और कानून व्यवस्था बनाये रखने बड़ा एक्शन लिया। कॉम्बिंग गश्त में फरार अपराधियों की धरपकड़ की गई। सभी स्थायी और गिरफ्तारी वारंटों की तामीली की गई। जिला बदर अपराधियों की चैकिंग सुनिश्चित की गई। 5 हजार से अधिक अपराधियों, लगभग 2500 स्थायी वारंटियों, लगभग 75 फरार अपराधियों तथा 1800 से ज्यादा जिलाबदर अपराधियों की चेकिंग की गयी। कुछ जिला बदर के अपराधी, जिला बदर की शर्तों का उल्लंघन करते हुए पाये गये, उनके खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। 125 से अधिक इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
बड़ी खबरः डॉ. राजेश राजौरा हो सकते हैं एमपी के मुख्य सचिव, प्रदेश को नया डीजीपी भी मिलेगा
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक