नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने फेसबुक पर आत्महत्या संबंधी एक पोस्ट देखकर राजौरी गार्डन निवासी एक युवक की जान बचाई. युवक आर्थिक तंगी के कारण और मानसिक रूप से परेशान होने के कारण आत्महत्या करने जा रहा था. युवक ने आत्महत्या करने से पहले उसकी सूचना फेसबुक पर डाल दी. दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने युवक की फेसबुक पोस्ट देखते ही तुरंत युवक को ट्रेस किया और राजौरी गार्डन थाना पुलिस की मदद से युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया, हालांकि जिस वक्त पुलिस युवक के घर पहुंची, वह बेसुध हालत में था.

दिल्ली के संगम विहार इलाके में अचानक भरभराकर गिरी बिल्डिंग

फिलहाल पुलिस ने युवक को दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती किया है, जानकारी के अनुसार, पुलिस के पहुंचने से पहले युवक करीब 50 शीशी सीरप पी चुका था. युवक ने थायराइड के इलाज में उपयोग की जाने वाली दवाई पी थी. दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि “दोपहर करीब 3 बजे पुलिस युवक के घर पहुंची और देखा कि युवक ने जो दवाई की शीशियां पी थीं, उसके कारण वो बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था. पुलिस ने तुरंत युवक को डीडीयू अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां युवक का इलाज जारी है.”

पंजाब में भारत-पाक सीमा के पास भारी मात्रा में हथियार बरामद

दरअसल, युवक की नौकरी सालभर पहले लॉकडाउन के दौरान चली गई थी. आर्थिक तंगी को लेकर पत्नी से भी उसका तनाव चल रहा था. पत्नी के मायके चले जाने और नौकरी न होने के कारण वह दिल्ली में अकेला रहता था. युवक की सुबह भी उसकी पत्नी से बात हुई थी, लेकिन तनाव के कारण उसने आत्महत्या करने का फैसला किया. उसने फेसबुक पर अपनी आत्महत्या वाली पोस्ट लिखी, जिस पर पुलिस की नजर पड़ गई.