लखनऊ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस ने ईद के एक कार्यक्रम में जाने से रोका. इस पर सपा प्रमुख ने कहा कि ‘जब मैं आज यहां (ईद समारोह में शामिल होने) आ रहा था तो जानबूझकर मुझे पुलिस ने रोका. 1 घंटे तक बातचीत करने के बाद मुझे आगे जाने दिया गया. जब मैंने जानना चाहा कि आखिरकार ऐसा क्यों किया जा रहा है तो किसी अधिकारी के पास कोई जवाब नहीं था.

अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए आगे कहा कि मैं इसे क्या समझूं?… क्या ऐसा दबाव इसलिए बनाया जा रहा है कि हम दूसरे लोगों के समारोह में शामिल ना हों? भाजपा यह देश संविधान से नहीं चला रही है.’

इसे भी पढ़ें : सपा नेता एसटी हसन ने योगी सरकार को घेरा, कहा- जगराता और कलश यात्रा सड़क पर हो सकते हैं तो नमाज क्यों नहीं

मैं इसे तानाशाही समझूं?- अखिलेश

उन्होंने कहा कि इस व्यवहार को मैं तानाशाही समझूं, इमरजेंसी समझूं? ये डराना चाहते हैं, धमकाना चाहते हैं. अखिलेश ने ये बैरिकेडिंग इसलिए की गई है कि लोग त्योहार ना मना पाएं, अपनी परंपराएं ना मान पाएं. भारतीय जनता पार्टी ये देश संविधान से नहीं चला रही है.