रायपुर। राजधानी में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शहर में कोकिन बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे अंतर्राज्यीय तस्कर को पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 16.56 ग्राम कोकिन और 1 मोबाइल फोन जब्त किया गया, जिसकी कुल कीमत लगभग 8 लाख 38 हजार रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई “OPERATION NISCHAY” के तहत की गई है। वहीं आरोपी से फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य संदिग्धों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की गंज थाना क्षेत्र के एक्सप्रेस वे रोड, चूनाभट्ठी स्थित पुराने शराब दुकान के पास एक लड़का अपने पास प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखा है और बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने थाना प्रभारी गंज एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट को आरोपी की पतासाजी कर मादक पदार्थ के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और गंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मुखबीर द्वारा बताए गए व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। इस दौरान उससे पूछताछ किया गया, जिसमें उसने अपना नाम हर्ष नरेश पांडेय (22 वर्ष) गोंदिया (महाराष्ट्र) निवासी होना बताया। टीम के सदस्यों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से प्रतिबंधित मादक पदार्थ कोकिन पाया गया।

पुलिस ने आरोपी हर्ष नरेश पांडेय को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 16.56 ग्राम कोकिन, जिसकी कीमत लगभग 8,28,000 रुपये और 1 मोबाइल फोन, जिसकी कीमत लगभग 8,38,000 रुपये, जब्त किया। आरोपी के खिलाफ गंज थाना में धारा 22 नारकोटिक एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया।

गिरफ्तार आरोपी हर्ष नरेश पांडेय से प्रकरण में फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंकेजेस के आधार पर अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।