जालंधर। पंजाब के जालंधर-फगवाड़ा हाईवे पर आज पुलिस इंस्पेक्टर की कार ने दो युवतियों को कुचल दिया. यह घटना सुबह साढ़े 8 बजे हुई. दोनों युवतियां सड़क पार कर रही थीं, उसी वक्त पुलिस इंस्पेक्टर की कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक युवती नवजोत कौर की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी दोस्त गंभीर रूप से घायल है. दोनों धन्नोवाली इलाके की रहने वाली हैं. यह गांव रामा मंडी थाना क्षेत्र के तहत आता है. युवतियों को टक्कर मारने वाली कार होशियारपुर की है. उसे पंजाब पुलिस का इंस्पेक्टर अमृत पाल सिंह चला रहा था. वह हरिके पत्तन में तैनात है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कार कब्जे में ले ली है.

कबूलनामा: निहंग नारायण ने तलवार से लखबीर का पैर काटा, सरबजीत ने हाथ और भगवंत-गोविंदप्रीत ने बैरिकेड पर लटकाया

 

हादसे का CCTV फुटेज आया सामने

हादसे का CCTV फुटेज सामने आया है. इसमें एक सफेद कार दोनों युवतियों को टक्कर मारती हुई दिख रही है. पता चला है कि युवतियां काम के लिए ऑटो शोरूम जा रही थीं. दोनो युवतियां जालंधर के एक ऑटो शोरूम में काम करती थीं. घटना के बाद मृतक युवती के परिवार वालों ने हाईवे जाम कर दिया. उनके साथ स्थानीय लोग भी धरने पर बैठ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया. इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया. इसमें सेना की एक एंबुलेंस भी फंस गई.