सुमन शर्मा, कटिहार। यदि आपका मोबाइल, बैग या फिर कोई अन्य सामान चोरी होता है तो आप पुलिस के पास जाकर इसकी शिकायत दर्ज कराते हैं. साथ ही आप यह उम्मीद करते हैं कि पुलिस आपकी मदद करेगी और चोर को पकड़कर चोरी हुए आपका चोरी हुआ सामान आपको सुरक्षित लौटाएगी. लेकिन क्या हो, जब पुलिस खुद चोर की चोरी का शिकार हो जाए? कुछ ऐसा ही मामला बिहार के कटिहार जिले से सामने आया है, जहां चोर ने दरोगा के ही मोबाइल पर अपना हाथ फेर लिया.
दरोगा का मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए 60 हजार
दरअसल कटिहार रेलवे स्टेशन पर आबादपूर थाना में तैनात दरोगा दिनेश ठाकुर का मोबाइल चोरी हो गया. इतना ही नहीं चोर ने मोबाइल में मौजूद UPI ऐप को रिसेट कर उनके अकाउंट से 60 हजार रुपये निकाल लिए और 30-30 हजार दो खातों में ट्रांसफर भी कर दिया.
जांच में पता चला कि पैसा पश्चिम बंगाल निवासी हरिकांत पासवान और उसके भाई के खातों में गया. जिसके आधार पर साइबर थाना की टीम ने वर्धमान जिले से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. कटिहार साइबर डीएसपी वसीम फिरोज ने लोगों से अपील की है कि मोबाइल चोरी होते ही तुरंत सिम और बैंकिंग सेवाएं ब्लॉक कराएं ताकि साइबर ठगी से बचा जा सके.
ये भी पढ़ें- भोग-विलास बनी पुजारी शंभू सिंह के हत्या की वजह, पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, गांव की लड़की के साथ था…
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें