कुमार इंदर, जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा की गिरफ्तारी के बाद अब इस मामले की परत दर परत सामने आ रही है। इस मामले में अब एक और नया नाम सामने आया है। विजय नगर के रहने वाले एक युवक की इस मामले में अहम भूमिका सामने आई है। क्षितिज राय नाम के इसी युवक ने अस्पतालों की नक़ली रेमडेसिविर बनाने वाले गिरोह से पहचान करवाई थी। सूत्रों के मुताबिक नाम सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे लगातार पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद इस मामले में कुछ और बड़े खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
12 दिन में 468 का इलाज
वहीं इस मामले की तह तक पहुंचने के लिए एसआईटी की 10 से ज्यादा टीमों की गठन किया गया है। एसआईटी की जांच में खुलासा हुआ है कि सिटी हॉस्पिटल में 20 अप्रैल से 2 मई तक तकरीबन 12 दिन में 468 मरीजों का इलाज किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में मरीजों की इलाज के दौरान मौतें भी हुई।
मामले की जांच के लिए एसआईटी की टीम नरसिंहपुर , दमोह और कटनी गई थी। जहां एसआईटी की टीम ने मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात की। नरसिंहपुर के गाडरवारा से टीम ने रेमडेसिविर की इंजेक्शन की ख़ाली शीशी बरामद की है।
मैनेजर पुलिस रिमांड पर
उधर एसआईटी की टीम ने अब तक की जांच के बाद न्यायालय से सिटी हॉस्पिटल के मैनेजर देवेश चौरसिया को 19 मई तक पुलिस रिमांड में ले लिया है। देवेश चौरसिया से मामले में एसआईटी की टीम पूछताछ करेगी।
मोखा के परिवार से और होगी पूछताछ
एसआईटी की टीम ने शुक्रवार को सिटी हॉस्पिटल के संचालक सरबजीत सिंह मोखा के परिवार को थाने में तलब किया था। वहां उनसे कई घंटों तक लंबी पूछताछ की गई थी। उनके बयान और अब तक हुई जांच के बाद एसआईटी एक बार और मोखा परिवार को पूछताछ के लिए थाना बुलाएगी।
गुजरात पुलिस ले जाएगी मोखा को
जानकारी के मुताबिक गुजरात पुलिस सरबजीत सिंह मोखा को ट्रांजिट रिमांड पर गुजरात ले जाने की तैयारी कर रही है। गुजरात ले जाने के बाद पुलिस मोखा से नए सिरे से पूछताछ करेगी। आपको बता दें गुजरात के एक गांव में नकली रेमडेसिविर की फैक्ट्री पकड़ाई थी। जिसमें ग्लूकोज और नमक को इंजेक्शन की शीशी में भरकर देश भर में 1 लाख से ज्यादा नकली रेमडेसिविर को खपाया गया। इस मामले के मुख्य आरोपियों को पकड़ने के बाद गुजरात पुलिस कड़ी दर कड़ी जोड़कर इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों तक पहुंच रही है।