बिग बॉस OTT में जलवे बिखेरने वाले एलविश यादव (Elvish Yadav) अब बड़े फसाद में फस चुके हैं. सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी के मामले में ‘बिग बॉस OTT 2’ विनर एल्विश यादव पर पुलिस का शिंकजा तेजी से कसता जा रहा है. एल्विश से पुलिस ने ऐसे सवाल जवाब किए गए, जिसका जवाब देना उनके लिए बेहद मुश्किल हो गया था. लगभग 3 घंटे तक यह पूछताछ चली.

3 घंटे तक लगातार हुई पूछताछ के दौरान उनसे कई तरह के सवाल किए गए. उनके दोस्तों स्कूल कॉलेज से लेकर घर परिवार तक के लोगों के बारे में जानकारी ली गई. लेकिन जैसे ही सांपों के जहर की तस्करी को लेकर सवाल शुरू हुए, तो एल्विश पसीने-पसीने हो गए. Read More – 35 साल के हुए Virat Kohli : क्रिकेट के हर फॉर्मेट में खूब चला विराट का बल्ला, ये हैं उनके 35 खास रिकॉर्ड …

उनके चेहरे पर परेशानी और घबराहट साफ दिखने लगी. अब पुलिस ने एल्विश से उनकी कॉल डिटेल और पिछली सभी लोकेशन का डेटा मांगा है. सांपों के जहर की तस्करी मामले में राहुल यादव मुख्य आरोपी है. राहुल से एलविश की दोस्ती कैसे हुई और राहुल उनके लिए क्या काम करते हैं इस तरह के सवाल भी एलविश यादव (Elvish Yadav) से किए गए. Read More – Bigg Boss 17 : Isha Malviya और Samarth Jurel ने घर में की हदें पार, वायरल हो रहा Video …

वहीं उनसे विदेशी लड़कियों के सप्लाई करने के बारे में भी पूछताछ की गई जिसे सुनकर एलविश यादव (Elvish Yadav) के चेहरे की हैवानियां उड़ी हुई नजर आई. खुद के बचाव में एल्विश हर बार यही कहते हुए सुनाई दिए कि उन्हें फसाया जा रहा है और उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया है.