सुशील सलाम, कांकेर। कोरोना वायरस की वजह से प्रदेश के अन्य जिलों की तरह कांकेर जिले में धारा 144 भी प्रभावशील है. लोग जरूरी कार्य से घर से बाहर निकल रहे हैं, जिनके खिलाफ पुलिस चालानी कार्रवाई कर रही है. इस कार्रवाई से लोगों में रोष है.

शहर के दुधावा चौक में शनिवार सुबह बेहद हैरान करने वाला नजारा था. जरूरी कार्यो से घर से बाहर निकल रहे लोगों को पुलिस रोककर गाड़ियों के कागजात चेक करने के साथ चालानी कार्रवाई कर रही थी. इससे चौक में अनावश्यक भीड़ इकठा हो रही है.

कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने लोगो को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखने की सलाह दी जा रही है, वहीं एक साथ 4 से अधिक की भीड़ इकठा नहीं होने की कवायद खुद पुलिस करती है, लेकिन यहां खुद पुलिस लोगों की भीड़ खड़ी कर चालानी कार्रवाई में मशगूल नजर आई. इस संबंध में जब यातायात प्रभारी रोशनी कौशिक से पूछा गया तो उन्होंने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि यह यातयात विभाग की नहीं बल्कि थाना वालों की कार्रवाई है.