दिल्ली. नए वक्त और जमाने में युवाओं को बंदिशें बिल्कुल पसंद नहीं है. रही सही कसर सोशल मीडिया और फिल्मों ने पूरी कर दी है. गुजरात के सूरत शहर के मां-बाप अपनी लड़कियों के भागने से बेहद परेशान हैं.
गुजरात के सूरत शहर में हर दिन लगभग 2 लड़कियां घर से बगावत कर अपने प्रेमियों के साथ भाग जाती हैं. लड़कियों का घर से भागना जहां उनके घरवालों के लिए परेशानी का सबब बना है वहीं उनको खोजना पुलिसवालों के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है.
अब पुलिस लोगों में जागरुकता लाने के लिए 10 दिसंबर से विशेष अभियान शुरु करेगी. इसके तहत सूरत की डीसीपी स्कूलों में जाकर लड़कियों को घर से भागने के नुकसान के बारे में बताएंगी और उनको जागरुक करेंगी. दरअसल, पुलिस के मुताबिक सूरत में रोजाना दो लड़कियां अपने प्रेमियों के साथ भाग रही हैं. घर से भागने वाली लड़कियों की उम्र 13 से 16 साल के बीच होती है. जो पुलिस के लिए चिंता का सबब है.