उमेश यादव, सागर। मध्य प्रदेश के सागर जिले की खुरई विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक और पूर्व गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए है। बीजेपी विधायक ने ने पुलिसकर्मियों पर कॉल डिटेल निकालकर धमकाने और दबाव बनाने का आरोप लगाया है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री और सागर जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला सागर में योजना समिति की बैठक लेने पहुंचे थे। इस दौरान भूपेंद्र सिंह ने यह मुद्दा उठाया। जिसके बाद से प्रदेश की राजनीति गरमा गई है। इधर पूर्व गृहमंत्री के बयान के बाद कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है।
CM डॉ. मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी छठ महापर्व की बधाई, कहा- छठी मैया सभी के जीवन में सुख-समृद्धि एवं प्रगति प्रदान करें
बीजेपी विधायक ने उपमुख्यमंत्री से की शिकायत
भूपेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से इसकी शिकायत की है। बीजेपी विधायक ने कहा ‘स्थानीय पुलिस के अधिकारी बिना एसपी और आईजी की अनुमति के कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं, जिसका मिस यूज भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके साथ ऐसा हुआ है, उनकी तरफ से मुझे जानकारी मिली है।
कांग्रेस ने साधा निशाना
भूपेंद्र सिंह के आरोपों के बाद कांग्रेस भी एक्टिव हो गई है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने खुफिया तंत्र का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। जीतू पटवारी ने कहा कि जब प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ही अपनी सरकार में असुरक्षित हैं तो संदेश यह है कि यहां माफियाओं का राज है,पूर्व गृहमंत्री रो रहे हैं कि मुझे धमकियां मिल रही है, तो हम जिस बात को बार-बार कह रहे हैं कि यह मोहन यादव की सरकार नहीं है, बीजेपी की सरकार नहीं है जनता की भी सरकार नहीं है। यह माफियाओं की सरकार है।
‘हमें ना कोई छेड़े हम हैं आंधी और तूफान’: पटाखे विवाद पर पूर्व मंत्री बोलीं- वीरों के वंशज है हम रणधीरों की संतान
भूपेंद्र सिंह ने किया पलटवार
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के इस बयान पर भूपेंद्र सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कियह लोकल का मामला है, कानून व्यवस्था पर कोई सवाल नही उठाया है,कांग्रेस तो हर विषय पर राजनीति करती है।
एएसपी ने रखा पक्ष
इधर सागर पुलिस का पक्ष रखते हुए सागर एएसपी डॉ संजीव उइके ने कहा कि अभी तक कोई शिकायतकर्ता सामने नही आया है। लेकिन पूर्व गृह मंत्री द्वारा इस संबंध में कहा गया है,जिसपर संज्ञान लेते हुए विभागीय जांच को जाएगी और यदि शिकायत सही पाई गई तो दोषियों पर कार्रवाई भी की जाएगी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक