बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक दीपांशु काबरा के निर्देश पर पुलिस ने जिले में बढ़ रहे अपराधों पर शिकंजा कसना शुरु कर दिया है. गुरुवार को अड्डेबाजों, आम जगहों पर शराब पीने वाले और पिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के आदेश के बाद एसपी प्रशांत अग्रवाल के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजय ध्रुव ने उक्त स्थानों की टीम बनाकर उन्हें ब्रीफिंग किया गया. ब्रीफिंग के बाद प्रत्येक टीम अलग-अलग स्थानों में एवं सुनसान गलियों व आउटर कॉलोनियों जैसे स्थानों पर अवैध रूप से शराब पीने वाले एवं पिलाने वाले हैं लोगों पर 36 च की कार्रवाई की गई.

कार्यवाही के दौरान थाना सरकंडा से 9 प्रकरण, कोतवाली से 2 प्रकरण, सीपत से 5 प्रकरण, कोनी से 4 प्रकरण, सकरी से 4 प्रकरण, तोरवा से 3 प्रकरण, सिरगिट्टी से 2 प्रकरण, चकरभाठा से 3 प्रकरण, मस्तूरी से 3 प्रकरण, सिविल लाइन से 4 प्रकरण एवं तार बाहर से 3 प्रकरण कुल 42 प्रकरण किया गया. जिन पर 36 च के तहत कार्रवाई की गई. बिलासपुर पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाई लगातार जारी रहेगा.