Bihar News: होली के रंग में भंग न पड़े इसे लेकर पटना पुलिस ने एक बड़ी मुहिम शुरू की है. पटना पुलिस की टीम बाईकों से हॉर्न बजाते सड़को पर नजर आ रही हैं. बिहार पुलिस मुख्यालय डीजीपी के आदेश पर राजधानी पटना समेत बिहार के सभी जिलों में पुलिस ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया है. यह फ्लैग मार्च पीरबहोर और कदमकुआं थाना क्षेत्र में किया गया है, जिसका नेतृत्व टाऊन एएसपी दीक्षा ने किया.

हुड़दंग मचाने वालों पर होगी कार्रवाई

फ्लैग मार्च को लेकर टाऊन एएसपी सुश्री दीक्षा ने बताया कि, पटना पुलिस पूरी तरह से एक्शन में है. किसी प्रकार की कोई सूचना मिलने पर हमारी टीम तुरंत पहुंचकर कार्रवाई करेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शहर में होली को लेकर अवैध शराब और होली में हुड़दंग मचाने वालों को लेकर विशेष अभियान शुरु कर रखा है.

इसको लेकर कई प्रकार की कार्रवाई की जा रही है. जो लोग शांति व्यवस्था अर्थात होली के रंग को भंग करने का प्रयास करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. टाऊन एएसपी सुश्री दीक्षा ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि ईद और होली का त्योहार है. आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ इसको लोगों को मनाना चाहिए.

ये भी पढ़ें- एक्स आर्मी मैन से हुए 2 लाख की छिनतई मामले में पुलिस ने 3 अपराधी को किया गिरफ्तार, दो अभी भी फरार, लूट के 70 हजार बरामद