नितिन नामदेव, रायपुर. भारत और न्यूजीलैंड के बीच शहर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 21 जनवरी को वनडे मैच खेला जाना है. मैच में करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है. इसे देखते हुए शहर का सट्टा बाजार काफी गर्म है. सटोरियों ने लोगों को ठगने के लिए बिसात जमा ली है. वहीं आगामी मैच को देखते हुए रायपुर पुलिस ने भी पुराने सटोरियों की कुंडली तैयार कर ली है. पुलिस के पास करीब 200 पुराने सटोरियों की लिस्ट तैयार है.
अकेले रायपुर जिले में करोड़ों रुपये का सट्टा लगता है. सटोरियों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस ने भी इन पर शिकंजा कसने के लिए अपने टेक्निकल सर्विलांस सिस्टम को अलर्ट कर दिया है. पिछले साल पकड़े गए खाईवालों की पड़ताल शुरू कर दी गई है. वहीं यह भी देखा जा रहा है कि वे अभी कहां रह रहे हैं, उनके बारे में अन्य जानकारी भी जुटाई जा रही है.
10 लाख तक जुर्माना का प्रावधान
बता दें प्रदेश में जुआ-सट्टा के अपराध से निपटने के लिए राज्य सरकार ने विधानसभा में कड़ा कानून पारित किया है. इसके अनुसार आनलाइन जुआ खेलने, खिलवाने और इसके लिए सहयोग करने वालों के लिए सात वर्ष की सजा और 10 लाख रुपये तक के जुर्माने का प्रविधान किया गया है. वहीं सटोरियों से निपटने के लिहाज से पुलिस प्रशासन ने करीब 200 सटोरियों की लिस्ट बनाई है. कुछ सटोरिए तो शहर से बाहर रहेंगे. उन पर पुलिस कि नजर रहेगी.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक