Police-Naxali Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)-महाराष्ट्र (Maharashtra) सीमा से लगे नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली (gadchiroli Naxali encounter) में महाराष्ट्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एनकाउंटर में 12 नक्सलियों को मार गिराया (Killed 12 Naxali) है। मारे गए नक्सलियों के शव बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है। मारे गए नक्सलियों के पास से 3 AK-47, इंसास सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किया गया है। मुठभेड़ में 2 जवान भी घायल हुए हैं, जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
Agniveer: अग्निवीरों के लिए खुशखबरी, इस राज्य सरकार ने दो बड़े ऐलान करते हुए दे दिया खास तोहफा
घायल सब इंस्पेक्टर सतीश पाटील महाराष्ट्र की C-60 फोर्स के जवान हैं। उन्हें बाएं कंधे में गोली लगी है। उन्हें हेलिकॉप्टर से कांकेर के बांदा से गढ़चिरौली भेजा गया। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ कांकेर के पंखाजुर और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जंगल में हुई है।
इस तरह ऑपरेशन को दिया अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक गढ़चिरौली से महाराष्ट्र पुलिस और C-60 के जवान सुबह करीब 10 बजे सर्चिंग पर निकले थे।इसमें 7 C60 टीमों को छत्तीसगढ़ सीमा के पास वंडोली गांव में तैनात किया गया था। सूचना मिली थी कि झारावंडी थाना क्षेत्र के जंगल में 12-15 नक्सली डेरा जमाए हुए हैं। दोपहर करीब 1 से 2 बजे के बीच जवानों को नक्सलियों के सामना हो गया। इसके बाद भारी गोलीबारी शुरू हुई और देर शाम तक 6 घंटे से अधिक समय तक रुक-रुक कर जारी रही। इलाके में सर्च ऑपरेशन में अब तक 12 नक्सलियों के शव मिल चुके हैं। मारे गए नक्सलिय़ों के पास से 3 AK47, 2 INSAS, 1 कार्बाइन, 1 SLR समेत 7 स्वचालित हथियार जब्त किए गए हैं।
डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की बड़ी घोषणा
गढ़चिरौली में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी के बाद महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने एनकाउंटर टीम में शामिल जवानों के लिए बड़ी घोषणा की है। फडणवीस ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को 51 लाख रुपये बतौर इनाम देने का ऐलान किया है।
मारे गए नक्सलियों में सिर्फ एक की पहचान हुई
इस पर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। करीब 6 घंटे तक रुक-रुक कर दोनों ओर से फायरिंग जारी रही। मुठभेड़ खत्म होने के बाद जवानों ने इलाके में सर्चिंग की। इसमें 12 नक्सलियों के शव बरामद हो गए हैं। इनमें सिर्फ एक की पहचान दलम प्रभारी डीवीसीएम लक्ष्मण आत्राम उर्फ विशाल आत्राम के रूप में हुई है।
घायल जवानों को नागपुर रेफर किया गया
जवानों ने मौके से 3 एके47, 2 इंसास, 1 कार्बाइन, 1 एसएलआर सहित 7 ऑटोमोटिव हथियार बरामद किए हैं। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि, सी-60 के एक पीएसआई और एक जवान को गोली लगी है। वे खतरे से बाहर हैं। उन्हें निकाल लिया गया है और नागपुर भेजा गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक