
आजाद सक्सेना, दंतेवाड़ा. जिले में पुलिस द्वारा चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियान को एक और सफलता मिली. जहां 5 लाख के इनामी नक्सली राकेश उर्फ बोधरा मरकाम को डीआरजी ने मार गिराया है. घटनास्थल की सर्चिंग पर नक्सली के पास से एक पिस्टल बड़ी तादाद में नक्सली सामग्री बरामद हुई है.
बता दें कि, मारे गए नक्सली के ऊपर एक दर्जन से ज्यादा मामले अलग-अलग थाने में दर्ज हैं. मारा गया माओवादी के शीर्ष लीडर श्याम उर्फ चेतू दादा का गनमैन था. वहीं नक्सलियों द्वारा 28 जुलाई से 3 अगस्त तक अपने मरे हुए साथियों के नाम शहीद सप्ताह मनाया जा रहा है. शहीद सप्ताह के दौरान ही उनके मांद में घुसकर जवान उनके खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं. इस मुठभेड़ को बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है. जिसके बाद जवानों के हौसले बुलंद हैं. वहीं नक्सली बैकफुट पर नजर आ रहे हैं.

- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक