पवन दुर्गम,बीजापुर. पुलिस को उस वक्त एक औऱ सफलता हाथ लगी जब उसने सर्च आपरेशन के दौरान एक नक्सली को मार गिराया. पुलिस ने मारे गए नक्सली के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक औऱ अन्य सामग्री हासिल की है.
डीआरजी उप निरीक्षक देवेश राठौर, उप निरीक्षक, सुनिल तिर्की, उप निरीक्षक संतोष हेमला के हमराह बल उसपरी साप्ताहिक बाजार में माओवादियों के आने की सूचना पर ग्राम उसपरी, ईतामपार, बिरियाभूमि, डालेर, आदेड़ की ओर सर्च आपरेशन पर निकले.
ग्राम उसपरी, ईतामपार, बिरियाभूमि को सर्च करते हुये वापसी के समय बिरियाभूमि व ईतामपार के मध्य इन्द्रवती नदी के किनारे पहले से घात लगाये बैठे सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों के द्वारा पुलिस पार्टी को जान से मारने एवं हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग चालू कर दी गई. जवाब में पुलिस पार्टी द्वारा सुरक्षित आड़ लेकर जवाबी कार्रवाई की गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई के चलते दबाव में आए नक्सली जंगल-पहाड़-नदी का फायदा उठाकर भाग खड़े हुये.
मौके का सर्च करने पर पुलिस को घटनास्थल से एक नक्सली का शव, एक नग 315 बोर बंदूक, नौ नग 315 का जिंदा राउण्ड, एक नग इंसास का मैग्जीन मय चार जिंदा राउण्ड के, एक नग टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, पांच इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, एक नग बैटरी मय पोच, बिजली का तार, स्पाईक 26 नग, नक्सली साहित्य, पिटठू, एवं दैनिक उपयोग की सामग्री मौके से बरामद की गई. पुलिस का कार्रवाई को नक्सलियों के खिलाफ एक औऱ सफलता माना जा रहा है.