हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर पुलिस की जांच तेज है, लेकिन आंकड़े कई सवाल खड़े कर रहे हैं। पिछले एक साल में इंदौर पुलिस ने 1000 से ज्यादा संदिग्ध लोगों की चेकिंग और वेरिफिकेशन किया है, लेकिन अब तक सिर्फ एक महिला को ही इंदौर से बांग्लादेश डिपोर्ट किया जा सका है। इतनी बड़ी जांच के बावजूद एक ही कार्रवाई—यह खुद में सिस्टम की सुस्ती और सीमित कार्रवाई पर सवाल खड़े करती है। 

READ MORE: एसिड अटैक पीड़िता ने 58 दिन बाद तोड़ा दम: पति की मौत के बाद जेठ रखता था गंदी नजर, शादी से मना करने पर बच्चों के सामने फेंका था तेजाब  

इंदौर पुलिस लगातार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान और जांच में जुटी हुई है। इसी कड़ी में कुछ दिन पहले मल्हारगंज थाना क्षेत्र से भाजपा मंडल अध्यक्ष ने 17 संदिग्ध लोगों को पुलिस के हवाले किया था। इन सभी से बरामद आधार कार्ड फिलहाल पुलिस की जांच के दायरे में हैं और उनका वेरिफिकेशन कराया जा रहा है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि ये दस्तावेज असली हैं या फर्जी, और इनके जरिए भारत में रहने की वैधता क्या है।

हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि बीते एक साल में 1000 से ज्यादा लोगों की जांच के बावजूद सिर्फ एक बांग्लादेशी नागरिक को ही डिपोर्ट किया गया है। सवाल यह उठता है कि क्या बाकी सभी जांच में सही पाए गए, या फिर कार्रवाई की रफ्तार इतनी धीमी है कि नतीजे सामने ही नहीं आ पा रहे? एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस लगातार काम कर रही है। उनके मुताबिक चेकिंग अभियान जारी है और खुफिया टीमें पूरी तरह एक्टिव हैं। जहां से भी बांग्लादेशी नागरिकों को लेकर शिकायत मिलती है, पहले उसकी पुष्टि की जाती है। जांच में अगर कोई बांग्लादेशी नागरिक पाया जाता है, तो उसके खिलाफ रिपोर्ट कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाती है। 

READ MORE: ‘शर्म है मगर मुझे आती नहीं…’ 17 मौतों से पहले ही मेयर ने बांट दी थी क्लीन चिट, वायरल वीडियो ने उधेड़ा भागीरथपुरा का सबसे बड़ा झूठ

इंदौर पुलिस का दावा है कि वह हर इनपुट पर काम कर रही है, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि जांच के मुकाबले ठोस कार्रवाई के आंकड़े बेहद कम हैं। ऐसे में बड़ा सवाल यही है कि इंदौर में बांग्लादेशी घुसपैठ पर सिस्टम वाकई सख्त है या फिर जांच सिर्फ कागज़ों तक ही सीमित रह गई है?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H