![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सुशील खरे, रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम से पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां देर रात दो युवक ने स्टेशन रोड पुलिस थाना से थाना प्रभारी लिखा हुआ अटैच मोबाइल चार पहिया सायरन बजाते हुए सड़क पर निकल गए। इसके बाद युवक नेअपने साथी के साथ मिलकर एक होटल संचालक से अवैध वसूली का प्रयास किया। वहीं जब वीडियो वायरल हुआ तब रतलाम पुलिस को घटनाक्रम का पता चला।
दरअसल, मामला 14-15 जनवरी की रात करीब डेढ़ बजे का है। जिसका वीडियो अब वायरल हुआ, रतलाम के स्टेशन रोड पुलिस थाने में अटैच चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी 11 सीसी 7326 जिस पर स्टेशन रोड थाना प्रभारी की नेम प्लेट व पुलिस बत्ती लगी हुई गाड़ी दो युवक लेकर थाने से निकल गए। यह युवक वाहन लेकर स्टेशन रोड क्षेत्र में पहुंचते है। तीन से चार बार लगातार वाहन से राउंड लगाते है। तभी एक होटल के सामने वाहन रोक कर होटल संचालक को अपने पास बुलाते है।
वहीं पास में एक अन्य युवक मुहं पर कपड़ा बांध कर बैठा। तब होटल संचालक वाहन के पास जाता है तो चालक सीट पर बैठा युवक पहले तो देर रात तक होटल क्यों खुली है उस पर सवाल-जवाब करता है। देर रात तक होटल खुली होने पर अभद्रता कर रुपए की मांग करता है। यहां तक होटल संचालक को युवक चांटा भी जड़ देता है। रुपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी। तब वहां पर अन्य व्यवसायी भी एकत्र होते है और हंगामा बढ़ जाता है। विरोध के बाद दोनों युवक वाहन लेकर चले जाते है।
वहीं जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तब पुलिस को भनक लगी की उनका वाहन गायब है। मंगलवार दोपहर होटल संचालक हरीश पिता नानकराम चोथयानी की रिपोर्ट थाने में अटैच वाहन ले जाने वाले मुख्य आरोपी इरफान व शादाब खान दोनों निवासी काजीपुरा के खिलाफ शराब के रुपए मांगने, अभद्रता करने, जान से मारने की धमकी देने की रिपोर्ट लिखाई। पुलिस ने धारा 327,323,294, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज दोनों युवक को हिरासत में ले लिया है।
पुलिस को भनक नहीं लगी या फिर थी मिलीभगत
मामले के बाद पुलिस की बड़ी लापरवाही तो सामने आई ही है, लेकिन आधी रात को पुलिस थाने से वाहन को ले जाने की भनक थाने में मौजूद स्टाफ को नहीं लगती है जो कि बड़ा सवाल है। या फिर ये कह सकते है कि पुलिस की भी इस खेल में मिली भगत हो। खेर जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा।
वहीं सीएसपी अभिनव वारंगे ने बताया कि थाने में निजी अधीग्रहण का वाहन लगा है। चालक भी निजी है जो कि पूर्व में थाने पर कार्यरत रहा है। इस कारण उसका थाने पर आना-जाना लगा रहता है। चालक ने थाने से गाड़ी ले जाकर स्टेशन रोड पर व्यापारी से बदसलूकी कर अवैध रुप से मांग की है। दो युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जिस समय वाहन लेकर गए उस समय थाने में कौन-कौन मौजूद था, वह भी जांच का विषय है। थाना प्रभारी से प्रतिवेदन मांगा है। सारे बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/WhatsApp-Image-2024-01-17-at-2.39.33-PM-1-1024x576.jpg)
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
Read More:-
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक