धर्मेंद्र यादव, निवाड़ी। मध्य प्रदेश अनलॉक हो गया है, हालांकि छूट के साथ कुछ पाबंदियां भी हैं. ऐसे में पुलिस मास्क न लगाने वाले पर तरह तरह की कार्रवाई भी कर रही है. ऐसे ही प्रदेश के निवाड़ी जिले में पुलिस मास्क न लगाने वालों को पलाश के पत्ते का मास्क पहना कर लोगों को मास्क पहनने की हिदायत दे रहे हैं.
बता दें कि जिले के पृथ्वीपुर के रानीगंज चेक पोस्ट पर घूम रहे लोगों को अलग अलग अंदाज में सजा देने के मामलों मे सुर्खियों में बनी रहती है. इस बार भी एसडीओपी संतोष पटेल ने बिना मास्क के निकलने वालों को पलाश के पत्ते के मास्क पहनाया. पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र पाल डावर के निर्देशन में रोको टोको अभियान सतत रूप से जारी है.
इसे भी पढ़ें ः दीवार में सेंध लगाकर 4 चोर बैंक में घुसे, लेकिन पहुंच गई पुलिस, फिर..
महामारी के दौर में बेशर्म युवाओं को शर्म आए और स्वयं मास्क पहनें एवं दूसरों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित करें, इस उद्देश्य से रानी गंज चेक पोस्ट पर पुलिस ने पलाश के पत्ते व गुरिज के धागे के संकेतात्मक मास्क बनाकर पहनाएं, ताकि उन्हें घर से निकलते समय याद रहे कि मास्क नहीं पहनेंगे तो कोरोना हमें बीमार करेगा और पुलिस बेशर्म बनाएगी.
इसे भी पढ़ें ः वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने बीजेपी ने की ये अनोखी पहल, लोगों को भेज रहे…
एसडीओपी संतोष पटेल ने जिले की जनता से आग्रह किया है की ध्यान रखें कि अनलॉक हुआ है न कि कोरोना समाप्त हुआ है, इसलिए अपने घर पर रहे और अनावश्यक बिना मास्क के ना घूमें.
हमारे whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक