शिवम मिश्रा, रायपुर। राजधानी रायपुर में त्यौहारों के समय बाजारों पर भीड़ की वजह से होने वाली अव्यवस्था और उठाईगिरी जैसी वारदातों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन ने इस बार खासी तैयारी की है। जिसके तहत दर्जनभर से अधिक स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनाई गई है। वहीं उठाईगिरी जैसी वारदातों को रोकने के लिए बाजारों में बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात करने के साथ ही ड्रोन कैमरे से निगरानी भी की जाएगी।
वन-वे होगी सड़क
अस्थाई पार्किंग के लिए बाजारों से लगे हुए कई स्थानों को चिन्हांकित किया गया है, जिसमें मालवीय रोड, गोलबाजार, सदर बाजार, एम.जी रोड, शास्त्री चौक और पंडरी कपड़ा मार्केट जैसे कई स्थान शामिल हैं। अव्यवस्था से बचने के लिए इन अस्थाई पार्किंग में गाड़ी खड़ी करने के बाद ही ग्राहक बाजार के भीतर दाखिल हो पाएंगे। धनतेरस से ही बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए चौपहिया वाहनों के भीतर प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगाया जा रहा है। इसके साथ ही कई जगह रास्तों को वन-वे करने की भी योजना बनाई गई है।
बाजारों में होगी पेट्रोलिंग
उठाईगिरी और लूट के जैसी वारदातों पर अंकुश लगाने बाजारों में 20 से 25 बाइकों में 50 पुलिस जवान लगातार पेट्रोलिंग करेंगे। यही नहीं बाजारों में ड्रोन के जरिये निगरानी भी की जाएगी, ताकि बाजारों की पल-पल के गतिविधियों पर पुलिस नजर रख सके। वहीं कहीं भी गाड़ी पार्क करने वालों पर सख्ती के लिए पुलिस द्वारा आधा दर्जन से ज्यादा क्रेनों को भी तैनात किया जा रहा है, जो कि तत्काल ऐसे वाहनों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करने के साथ ही उन्हें सीज कर थाना ले जाएगी।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात एम.आर मंडावी के मुताबिक त्यौहार के समय में शहर की यातायात व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए तैयारी की गई है। अभी से बाजारों में भीड़ बढ़ती दिख रही है। आने वाले समय में धनतेरस और भी कई शुभ नक्षत्रों में बाजारों में भीड़ बढ़ने वाली है। जिसे देखते हुए हम लोगों ने 20 से 25 बाइक पेट्रोलिंग में लगभग 50 जवानों की ड्यूटी लगाई है। जो बाजारों के अंदर मुस्तैद रहेंगे। अलग-अलग चौक-चौराहों में लगभग 9 क्रेन लगाई गई है। ताकि जो भी गाड़ियां नो एंट्री पर रहेगी वहां तत्काल क्रेन की मदद ली जाएगी। साथ ही ड्रोन कैमरों की तैयारी की गई है, जो बाजारों के हर एक गतिविधियों पर नजर रखेगा। 10 से 15 पाइंट पर बाजारों में अस्थाई पार्किंग बनाई जा रही है। सदर बाजार, गोलबाजार, मालवीय रोड, शास्त्री चौक, बंजारी चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट, एम.जी रोड जैसे कई स्थानों पर अस्थाई पार्किंग बनाई जानी है। कोरोना संक्रमण को देखते हुए ज्यादा भीड़ भाड़ न रहे बाजारों में हमें इसका भी ध्यान रखना होगा।
इन जगहों पर खड़ी रहेगी क्रेन
जयस्तम्भ चौक, पंडरी कपड़ा मार्केट, फाफाडीह चौक, कोतवाली चौक, आमापारा चौक, तेलघानी नाका चौक, तेलीबांधा चौक पर क्रेन रखी जाएगी ताकि नो-एंट्री पर रहने वाली गाड़ियों को जरूरत पढ़ने पर क्रेन की सेवा ले सके।