रायपुर। राजधानी रायपुर स्थित 4वीं वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर, माना में आज ‘पुलिस स्मृति दिवस परेड’ का आयोजन किया जा रहा है. समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल रमेन डेका के साथ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा और पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम सहित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं. 

कर्तव्य पालन के दौरान शहीद हुए पुलिस जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. वहीं परेड के दौरान शहीद जवानों के नामों का वाचन कर उनके परिजनों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की चुनौती का डंट कर सामना न सिर्फ हमारे जवानों ने किया है, बल्कि उन्हें पीछे धकेला है. नक्सलवाद के विरुद्ध हमारी लड़ाई नई गति और शक्ति से आगे बढ़ रही है. जवानों के शौर्य से मार्च 2026 तक नक्सलवाद का अंत जरूर होगा.

देखिए सीधा प्रसारण