दिल्ली। पुलिस को भले ही लोगों की मदद के लिए बनाया गया हो लेकिन पुलिस आम आदमी के साथ बदसलूकी के लिए हमेशा चर्चा में रहती है। अब पुलिस का एक और कारनामा चर्चा में है।
 
उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस की बदसलूकी का शिकार युवती ने एक वीडियो शेयर किया है। शहर के रायपुरवा इलाके की निवासी युवती जब पुलिस के पास छेड़छाड़ की शिकायत करने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने कहा कि तुम बहुत ज्यादा पढ़ गई हो, इतना एडवांस हो गई हो, इसलिए ही तुम्हारे साथ छेडख़ानी हो रही है।
इसके बाद पर उसने ट्विटर पर यूपी पुलिस समेत पुलिस के अफसरों को टैग कर मामले की शिकायत की है। वीडियो में समझौता कराने का दबाव बनाने की बात भी युुुवती ने लिखी है। हालांकि रायपुरवा इंस्पेक्टर का कहना है कि मकान मालिक व किरायेदार के बीच का विवाद है। छेड़खानी का आरोप गलत है।